नेशनल डेस्क। अमेरिकी चुनावी घटनाक्रम का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावना से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव भारतीय बाजारों पर भी देखा जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप की संभावित वापसी से डाओ फ्यूचर्स में 560 अंकों की उछाल देखी गई है, जिससे भारतीय निवेशक भी उत्साहित हो उठे हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल

भारतीय शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 10:00 बजे 500 अंकों की उछाल के साथ 80,000 के स्तर को पार कर गया है। एनएसई का निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 24,371 पर कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार में उत्साह देखा जा रहा है।

आईटी सेक्टर का शानदार प्रदर्शन

आईटी सेक्टर आज सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है, जिसमें 513 अंकों की बढ़त के साथ इंडेक्स 40,925 के स्तर पर पहुंच गया है। एचसीएल, विप्रो, और टेक महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, वहीं इंफोसिस भी सकारात्मक रुख में कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर में भी मजबूती

बैंक निफ्टी ने 233 अंकों की बढ़त के साथ 52,440 के स्तर पर कारोबार किया। पिछले दिन बैंक निफ्टी में 992 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी और आज भी इसमें तेजी का रुख बरकरार है।

अन्य सेक्टर्स का प्रदर्शन

सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है, केवल मेटल इंडेक्स में मामूली गिरावट आई है। आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में सबसे अधिक बढ़त है। रियल्टी इंडेक्स में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि आईटी सेक्टर 1.24% और ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.04% बढ़े हैं।

भारतीय बाजार में इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी चुनावी परिणामों का असर है, और आगे आने वाले समय में इनका रुख बना रह सकता है।