टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। शाहरुख खान को रायपुर से धमकियां आ रही हैं ऐसे में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुंबई पुलिस जांच के लिए रायपुर पहुंच आई है।
पुलिस के मुताबिक रायपुर के डॉ. फैजान खान नाम के शख्स ने शाहरुख को धमकी भरा कॉल किया गया था। ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था। जिसके बाद किंग खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई। जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था।
वहीं टीआरपी से बातचीत करते हुए डॉ. फैजान खान ने बताया कि 2 नवंबर को शंकर नगर इलाके में उनका फोन गुम हुआ। उन्होंने इसकी रिपोर्ट खम्हारडीह थाने में लिखाई। इसके बाद 5 नवंबर को मेरे फोन नंबर से बांद्रा में शाहरूख को जान से मारने की धमकी दी गई, इसके एवज में 50 लाख रूपए मांगे गए। पूरे मामले की जांच करते हुए बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची थी, मेरा बयान लिया गया और बांद्रा पुलिस स्टेशन आने का नोटिस थमाया है।