रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार की शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें वार्षिक अधिवेशन के रूप में किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आने वाले सड़क और बुनियादी ढांचे के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

गडकरी का कार्यक्रम शाम को सवा चार बजे से तय है, जिसमें वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। वहां आयोजित आईआरसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात गडकरी नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।