बिलासपुर। Canceled train list: बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर तीसरी लाइन के जुड़ाव को सुचारू बनाने के लिए बिलासपुर रेल मंडल में करकेली स्टेशन का यार्ड माडिफिकेशन कार्य 17 से 19 नवंबर तक किया जाएगा। यात्री सुविधाओं और गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा।

Canceled train list: इस कार्य के तहत यार्ड माडिफिकेशन की प्रक्रिया के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।

Canceled train list: रद्द होने वाली ट्रेन संख्या और नाम

प्रारंभिक स्टेशन गंतव्य स्टेशन रद्द तिथि

11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस जबलपुर अंबिकापुर 16 नवंबर – 19 नवंबर
11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अंबिकापुर जबलपुर 17 नवंबर – 20 नवंबर
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस बिलासपुर रीवा 15 नवंबर – 19 नवंबर
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रीवा बिलासपुर 16 नवंबर – 20 नवंबर
11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रीवा चिरमिरी 18 नवंबर
11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी रीवा 19 नवंबर
18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस दुर्ग कानपुर 17 नवंबर
18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कानपुर दुर्ग 18 नवंबर
18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग नौतनवा 14 नवंबर
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा दुर्ग 16 नवंबर
05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी अनुनपुर 19 नवंबर
05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल अनुनपुर चिरमिरी 19 नवंबर
08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी चंदिया रोड 17 नवंबर – 19 नवंबर
08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड चिरमिरी 17 नवंबर – 19 नवंबर
06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कटनी चिरमिरी 16 नवंबर – 19 नवंबर
06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल चिरमिरी कटनी 17 नवंबर – 20 नवंबर