0 पार्टी में दागी नेताओं की एंट्री पर कही चुभने वाली बात
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है।
बीजेपी के वैचारिक आदर्श को बचाए रखने पर जोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बार दागी नेताओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी ही पार्टी के कुछ लीडर नाराज हो सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं के शामिल होने पर दो टूक अंदाज में अपनी राय रखी है। केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद गडकरी ने कहा कि जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, इसके साथ बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं। उन्होंने भाजपा (BJP) के वैचारिक आदर्श को बचाए रखने पर जोर दिया है।
दागी नेताओं की एंट्री पर दो टूक
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बीजेपी का विस्तार हो रहा है और हमारे पास बहुत सारी फसलें हैं। इनमें से कुछ फसलें ऐसी हैं, जो बहुत अच्छी हैं और कुछ अपने साथ बीमारियां भी लाती हैं। बीमार फसलें नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए उन पर कीटनाशक का छिड़काव जरूरी है।’
पिछले एक दशक में बीजेपी में कई दलों से बड़े नेता शामिल हुए हैं। बीजेपी की वैचारिक अखंडता बचाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पिछले कुछ समय में लगातार पार्टी में दूसरे दलों से और नए-नए लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जो नए लोग शामिल हो रहे हैं, वह हमारे आदर्शों को पहचानें और उन पर चलें। पार्टी के लिए जरूरी है कि नए सदस्यों को वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई एक कार्यकर्ता कुछ कह देता है, जिससे हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है। ‘