टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना UBT के नेता उद्धव ठाकरे सोमवार को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां चुनाव आयोग ने उनके बैग की तलाशी ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बैग चेक किए जाने को लेकर उद्धव ठाकरे ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इस घटना का वीडियो भी खुद सोशल मीडिया पर साझा किया।

उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर गुस्सा

वीडियो शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे ने लिखा, मेरा बैग चेक कर लीजिए, चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी और अमित शाह के बैग चेक करते हुए आपका वीडियो चाहिए। वहां अपनी पूंछ मत झुका देना। आप जो देखना चाहें, देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं, इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा। ठाकरे का यह बयान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए था।

संजय सिंह ने जताई नाराजगी

इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, महाराष्ट्र में किसी के पास हिम्मत नहीं थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ ऐसा व्यवहार कर सके। अब जो उद्धव ठाकरे के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।