रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। उपचुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है और सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन ने बुजुर्गाें के लिए व्हील चेयर और सभी मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की है। साथ ही सभी मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
वोटिंग के बीच कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पं. सुंदरलाल शर्मा स्कूल में सपरिवार वोटिंग की। उन्होंने सुबह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने माता-पिता और पत्नी के साथ वोटिंग की। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने मंदिर में पूजा-पाठ कर शुभ मुहूर्त पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र के पर्व में एक-एक वोट का बड़ा महत्व है।