रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं कि लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 28.37प्रतिशत मतदान हो चुका है।