रायपुर। CG Breaking: रायपुर एयरपोर्ट पर नागपुर.कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के साथ सुरक्षा से संबंधित उपाय तत्काल प्रभाव से लागू किए गए।

CG Breaking: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतरा गया, अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई।

CG Breaking: सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया। विमान को तुरंत खाली करवा कर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच कर रहे हैं।

CG Breaking: विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है, हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।