रायपुर। प्रदेश में शराब को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने शराबबंदी के मसले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक साल के भीतर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए हैं कि उन्हें नेतागिरी चमकाने के लिए एडिटेड वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है। अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल की मर्दानगी को भी चैलेंज कर दिया।

चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं सोचता था कि भूपेश बघेल मर्दो जैसी राजनीति करते हैं। उनमें थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने फेसबुक पेज और कांग्रेस के पेज में डलवाए ताकि कांग्रेस की करतुत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने जा सके कि शराबबंदी के मसले पर उन्होंने क्या कहा था।

हमने बनाया है, हम ही पिलायेंगे’

दरअसल अजय चंद्राकर ने पिछले दिनों मीडिया में एक बयान दिया था। बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को अजय चंद्राकर ने मर्दानगी का चैलेंज कर दिया। शराब मामले में अजय चंद्राकर के वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया, हमने बनाया है, हम ही पिलायेंगे।

उन्हें अपनी मर्दानगी का टेस्ट कराना चाहिए – अजय

इस पोस्ट पर विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीति नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने फेसबुक पेज में और कांग्रेस के पेज में डलवाएं। मैं सोचता था भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं, ताकि कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ सके कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था।

चंद्राकर ने कहा कि एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए है।उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनौती स्वीकार करें मर्दों जैसी राजनीति करे, नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए, मर्द हैं तो…टेस्ट कराए की वो मर्द हैं कि नहीं।

भूपेश ने अजय को दी ये सलाह

इधर अजय चंद्राकर के बयान के बाद भूपेश बघेल ने अपने X हैंडल पर अजय चंद्राकर का पुराना वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होने लिखा है कि अजय चंद्राकर की चाहत है कि उनका पूरा बयान भी पोस्ट किया जाए. उनकी चाहत उनकी अपनी पार्टी तो पूरी कर नहीं रही है, इसलिए हम पूरा कर देते हैं. वैसे, शराबबंदी पर “गंगाजल” की क़सम का झूठ आपने फिर बोला है, इससे बचना चाहिए, वरना लोग आपको भी “मोदी” कहने लगेंगे।