रायपुर। Tribal Pride Day: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम में बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
Tribal Pride Day: आदिवासी विभूतियों के कार्यों को याद किया जाएगा। कार्यक्रम में दूसरे राज्यों से पहुंचे 450 से अधिक आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति होगी। जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। छग के 6691 आदिवासी गांव में बुनियाद सुविधाओं का विकास किया जाएगा।