रायपुर। सीबीआई ने पीएससी भर्ती घोटाले में के पूर्व चेयरमैन के साथ ही प्रदेश के एक बड़े उद्योगपति को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने अपने प्रेस नोट में दोनों गिरफ्तारियों की जानकारी दी है।
सीबीआई के अनुसार पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ ही श्री बजरंग पावर एंड इस्पात के डॉयरेक्टर बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। गोयल के पुत्र तथा पुत्रवधु का भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। बताया गया है कि इनकी भर्ती के लिए 45 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। इस गिरफ्तारी की खबर लगते ही उद्योग जगत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।