टीआरपी डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद, एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की नजदीकियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के यूजर्स को असमंजस में डाल दिया है। मस्क के ट्रंप सरकार में सलाहकार बनने की खबरों के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Bluesky तेजी से चर्चा में आ गया है। हाल के दिनों में Bluesky के फॉलोअर्स की संख्या में एक मिलियन से अधिक का इजाफा हुआ है।

यूजर्स की चिंताओं के पीछे क्या है वजह?

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मस्क के गहरे रिश्तों ने यूजर्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या X पहले जैसा स्वतंत्र प्लेटफॉर्म रहेगा।

यूजर्स को इस बात का है डर

  • मस्क की नीतियां ट्रंप सरकार के पक्ष में झुक सकती हैं।
  • सरकार विरोधी अकाउंट्स की पहुंच (रीच) सीमित हो सकती है।
  • फ्री स्पीच पर अंकुश लग सकता है।

इन चिंताओं के कारण, कई यूजर्स X के विकल्प के रूप में Bluesky को अपना रहे हैं।

Bluesky: तेजी से बढ़ता नया विकल्प

Bluesky, जिसे ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने शुरू किया है, हाल ही में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ट्रंप की चुनावी जीत के बाद, प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है।

Bluesky क्या है और कैसे अलग है?

Bluesky एक टेक्स्ट-केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स 300 शब्दों तक के मैसेज, इमेज, और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। यह कई मामलों में X जैसा है लेकिन एक बड़ा अंतर यह है कि Bluesky पर केवल वही कंटेंट दिखता है जिसे आप फॉलो करते हैं, जबकि X पर फॉर यू टैब के जरिए विविध कंटेंट दिखाया जाता है।

क्या X का भविष्य खतरे में है?

ट्रंप और मस्क के गठबंधन से X के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स की बढ़ती चिंताओं और Bluesky की लोकप्रियता को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क इन बदलावों का सामना कैसे करते हैं और X की स्वतंत्रता को कैसे बनाए रखते हैं।