रांची। Jharkhand Election Voting 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर (बुधवार) को वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य के कुल 1,23,58,195 लोग अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है, पोलिंग बूथों पर महिला वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

Jharkhand Election Voting 2024: 31 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। तय समय तक कतार में लग जाने वाले मतदाता मतदान के पात्र होंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियों पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को ही मतदान कर्मी अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।

Jharkhand Election 2024 Voting LIVE: किस जिले में कितनी वोटिंग

धनबाद- 12.76 फीसदी

बोकारो- 12.52 फीसदी

गिरिडीह- 12.69 फीसदी

देवघर – 12.88 फीसदी

दुमका – 14.05 फीसदी

जामताड़ा – 15 फीसदी

गोड्डा – 5.04 फीसदी

पाकुड़ – 16.31 फीसदी

साहिबगंज – 13.90 फीसदी

धनवार- 12.37 प्रतिशत

बगोदर- 13.58 प्रतिशत

जमुआ – 11.5 प्रतिशत

गांडेय- 2.94 प्रतिशत

गिरिडीह- 12.24 प्रतिशत

डुमरी- 13.49 प्रतिशत

दुमका (अजजा)- 13.68 प्रतिशत

जामा (अजजा)- 14.82 प्रतिशत

शिकारीपाड़ा (अजजा)- 15.61 प्रतिशत

जरमुंडी – 13.99 प्रतिशत

सिंदरी- 15.21 प्रतिशत

निरसा- 15.25 प्रतिशत

धनबाद- 10.53 प्रतिशत

झरिया- 10.59 प्रतिशत

टुंडी- 14.72 प्रतिशत

बाघमारा- 10.55 प्रतिशत