रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। मामला राजधानी के एक ब्रांच का है, जहां संचालक ने अपने घर के वैवाहिक समारोह के आयोजन के लिए बच्चों को तीन दिन की छूट्टी दे दी और स्कूल को मैरिज पैलेस में तब्दील कर दिया।

जी हां, आपने सही सुना। मामला है रायपुर के सरोना स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल का जहां संचालक ने अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने स्कूल की बिल्डिंग को मैरिज पैलेस के रूप में उपयोग किया। इतना ही नहीं, छात्रों को तीन दिन की छूट्टी दे दी गई और बकायदा इसके लिए अभिभावकों के वाट्सएप ग्रुप में मैसेज किया गया। छूट्टी के मैसेज में यह उल्लेख किया गया कि इन तीन दिनों में छात्र के होने वाले शैक्षणिक नुकसान को एक्स्ट्रा क्लासेस में कवर किया जाएगा।

टीआरपी न्यूज की टीम को इसकी सूचना मिली तो टीम स्कूल के भवन पहुंची और यहां पाया कि पूरे भव्यता के साथ शादी के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बकायदा स्टेज में संचालक के पारिवारिक सदस्य संगीत कार्यक्रमों में थिरकते नजर आए और स्कूल के भवन में मैरिज पैलेस की तरह लाईटिंग की गई। टीआरपी के पास सभी वीडियो और फोटो मौजूद है।

छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में शादी समारोह का आयोजन कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब इसकी भरपाई एक्स्ट्रा क्लासेस से की जाएगी, जो बच्चों पर एक अतिरिक्त बोझ होगा। शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम मैरिज पैलेस में करवाने की बजाय स्कूल के भवन को चुना गया, यह सही नहीं है।

लोक शिक्षण संचालक, दिव्या मिश्रा को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा है कि आपके ओर से स्कूल में वैवाहिक कार्यक्म आयोजित होने की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जाएगी, स्कूल प्रबंधक को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।