रायपुर। तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने इस प्रकरण में लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना के आरोप में तीन इंजीनियरों और एक जोन कमिश्नर के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।

इन पर हुई कार्रवाई?

  1. उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला: आरोपों की पुष्टि होने के बाद निलंबित। फिलहाल उन्हें संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विकास विभाग में अटैच किया गया है।
  2. अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा और कार्यपालन अभियंता शिबुलाल पटेल: दोनों अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। पेंशन नियमों के तहत उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
  3. तत्कालीन जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया: इनके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।

जानें क्या है मामला?

तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाइडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी (मंडलीय स्तरीय समिति) के निर्देशों की अवहेलना का मामला सामने आया था। इस संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।