सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा के भेज्जी इलाके में आज सुबह जवानों ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की। जवानों ने इस ऑपरेशन में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस सफल ऑपरेशन के बाद जवानों ने बस्तरिया गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें गुरुवार को ओडिशा से बड़ी संख्या में नक्सलियों के छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद DRG की टीम को नक्सलियों की घेराबंदी के लिए भेजा गया था। शुक्रवार सुबह कोंटा के भेज्जी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ते हुए उन्हें ढेर किया। फिलहाल, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली को बचने का मौका न मिले।