रायपुर। Agriculture Minister Ramvichar Netam: कवर्धा दौरे से लौटते समय बेमेतरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम अब खतरे से बाहर है। नेताम ने अपने एक्स पोस्ट पर अपने स्वस्थ होने जानकारी दी है। नेताम ने लिखा मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं। आपके स्नेह, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अपार हिम्मत और शक्ति दी है, मैं आपके इस अपार स्नेह का ऋणी हूं। इस मुश्किल समय में जो प्रेम और साथ मुझे आपसे मिला, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।
Agriculture Minister Ramvichar Netam: इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार देर रात रामकृष्ण केयर अस्पताल जाकर नेताम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। कल शाम कवर्धा दौरे से लौटते समय बेमेतरा के पास सड़क दुर्घटना में नेताम और तीन सहयोगी घायल हो गए थे।