दुर्ग। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर पुलिस चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिंन्हा ₹10000 की रिश्वत लेते एसीबी की जाल में फंस गया।

मामला निपटाने के एवज में मांगे थे रूपये

रिश्वतखोरी के इस मामले की शिकायत नेहरू नगर दुर्ग के एक युवक ने की थी, जो बी फार्मा का छात्र है। उसका पूर्व में किसी से विवाद हुआ था और यह मामला थाने में लंबित था। स्मृति नगर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिंन्हा उससे यह मामला ख़त्म खरने के एवज में 20 हजार रूपये मांग रहा था, मगर युवक ने मामले की शिकयत ACB में कर दी।

मामले की पुष्टि करने के दौरान प्रधान आरक्षक 10 रूपये लेने के लिए तैयार हुआ। जिसके बाद ACB ने जाल फैलाया और युवक को 10 हजार रूपये के केमिकल लगे नोट दिए। ये नोट लेते समय ACB की टीम ने प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को धर दबोचा। ACB ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।