रायपुर। Raipur South Assembly by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी हो गई है। दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 7651 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 4245 मत प्राप्त किए। अब तक वोटिंग में बीजेपी के सुनील सोनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 3226 वोट से आगे चल रहे हैं।

Raipur South Assembly by-election: रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद EVM के मतों की गणना हो रही है।