रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए 45,000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। वोटों की गिनती खत्म हो गई है। आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
खास बात यह है कि उन्होंने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी जीत हासिल की। इस जीत के साथ बीजेपी ने अपने दबदबे को फिर से साबित किया है। कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा उन्हें कड़ी टक्कर देने में भी नाकाम रहे।
बीजेपी का लगातार दबदबा
छत्तीसगढ़ की इकलौती रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव बीजेपी ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। यहां बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 44 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोनी शुरूआत से आगे रहे और जीत दर्ज की। कांग्रेस के उम्मीदवार बने आकाश शर्मा उन्हें टक्कर भी नहीं दे पाए। कांग्रेस तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी का किला नहीं ढहा पाई हालांकि कांग्रेस ने इस बार सीट पर चेहरा ज़रूर बदला था, लेकिन बीजेपी का दबदबा कायम रहा।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा करीब साढ़े तीन दशकों यानी कि 34 सालों से कायम है। इस बार भी इस सीट पर कमल ही खिला है। बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए। सीट खाली हुई और भाजपा ने अपना कैंडिडेट रायपुर के पूर्व सांसद और बृजमोहन के करीबी सुनील सोनी को बना दिया। क्योंकि यह सीट बृजमोहन अग्रवाल की पारंपरिक सीट रही है ऐसे में इस सीट पर दबदबा कायम रखना बृजमोहन के लिए भी साख का विषय बन गया। बृजमोहन ने खुद इस चुनाव की कमान अपने हाथ में ली और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी। इस तरह से एक बार फिर से ये सीट बीजेपी के खाते में आ गई।
इतिहास: बीजेपी की अटूट पकड़
- साल 2008 को रायपुर दक्षिण सीट अस्तित्व में आई.
- साल 2008 के चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में थे, कांग्रेस-बीजेपी को छोड़ सभी की जमानत जब्त हुई थी.
- साल 2008 में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की.
- साल 2013 बृजमोहन फिर जीते.
- साल 2018 के चुनाव में 46 प्रत्याशी मैदान में थे, बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को हराया
- साल 2023 में बृजमोहन ने महंत राम सुंदर दास को हरा कर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.
सीट का जातीय समीकरण
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण भी बीजेपी के पक्ष में है:
- ओबीसी वोटर: 53%
- साहू जाति: 16%
- यादव और कुर्मी: 6%
- एससी वोटर: 10%
- एसटी वोटर: 4%
- सामान्य वर्ग: 16% (जिसमें 5% ब्राह्मण और 4% वैश्य समुदाय)
- मुस्लिम वोटर: 10%