रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हिंसा और आगजनी के आरोप में जेल में बंद यादव की जमानत याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सुनवाई की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। बता दें कि 17 अगस्त से विधायक देवेन्द्र यादव जेल में हैं।

इससे पहले 22 नवंबर को हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख 25 नवंबर तय की थी। अब इस तारीख को फिर से बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दिया गया है।

बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट परिसर में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने एक और फरार आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी आशीष टंडन की पहचान हुई, जो परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल था। इस मामले में अब तक कुल 187 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस अभी अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।