सुकमा/रायपुर। सुकमा जिले में बीते 22 नवम्बर को पुलिस ने भेज्जी इलाके में हुए एक मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मारने का दावा किया था, मुठभेड़ के बाद शवों के साथ AK47, INSOS और SLR जैसे हथियार भी बरामद हुए थे। इस मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने पर्चा जारी किया है।

निहत्थों को पकड़कर मारने का आरोप
नक्सलियों ने इस पर्चे के जरिये कहा है कि मुठभेड़ के दौरान सिर्फ 4 लोगों के पास हथियार थे और 6 लोग निहत्थे थे। नक्सली प्रवक्ता ने इनमें से दो लोगों को ग्रामीण बताते हुए आरोप लगाया कि इन सभी को पकड़कर निर्ममता से मार डाला गया।
29 को सुकमा बंद का आह्वान
नक्सलियों ने भेज्जी इलाके में 22 नवम्बर को हुए मुठभेड़ के विरोध में 29 नवम्बर को सुकमा जिला बंद का आह्वान किया है और क्षेत्र की जनता, बुद्धिजीवियों और युवाओं से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है। देखें नक्सलियों द्वारा जारी पर्चा :
