बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेनें रद्द हो रही है। इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है।
ये ट्रेनों 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। दरअसल, रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज का रिनोवेशन किया जाएगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। ऐसे में अगर आप भी कहीं सफर पर जाने की सोचरहे हैं तो परेशानी से बचने के लिए ये लिस्ट जरूर देख लें।
- 25 नवम्बर, 2 और 9 दिसम्बर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 26 नवम्बर, 3 और 10 दिसम्बर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।
- 25 नवम्बर, 2 और 9 दिसम्बर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 08528 विशाखापट्टनम- रईउर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 26 नवम्बर, 3 और 10 दिसम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल रद्द रहेगी।