मुंबई/ दिल्ली। Eknath Shinde resigns: महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नया मुख्यमंत्री के चयन को लेकर गठबंधन में चर्चा जारी है। इस बीच मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।
Eknath Shinde resigns: बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद तक सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।
Eknath Shinde resigns: जानकारी के अनुसार फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं। हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती है. शिवसेना का तर्क है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है।