स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन इतिहास रचते हुए बिहार के 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में अपनी चमक बिखेरी। वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कड़ी बिडिंग वॉर के बाद उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

दिल्ली-राजस्थान के बीच रही कड़ी टक्कर

30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे वैभव के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। दिल्ली ने 1 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, लेकिन राजस्थान ने अंत में बाजी मार ली। राजस्थान रॉयल्स में शामिल होकर वैभव को अब राहुल द्रविड़ जैसे महान कोच से सीखने का मौका मिलेगा, जो उनके करियर को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट के उभरते सितारे हैं। 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू कर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वे टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

हालिया प्रदर्शन ने दिलाई पहचान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान वैभव ने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन ठोककर सनसनी मचा दी। यह पारी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में बनाया गया शतक था। इसके अलावा, कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में झारखंड के खिलाफ उन्होंने 151 और 76 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है खास

भारत अंडर-19 ए, अंडर-19 बी और इंग्लैंड व बांग्लादेश अंडर-19 के बीच हुई क्वाड्रांगुलर सीरीज में भी वैभव ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 53, 74, और 41 रनों की अहम पारियां खेलीं।

क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी का भविष्य

वैभव सूर्यवंशी ने अपने खेल से यह साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उनका आत्मविश्वास, खेल का कौशल, और मैदान पर उनकी परिपक्वता उन्हें भविष्य के महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल करने के लिए पर्याप्त हैं। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में उनका खेल देखना फैंस के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा।