भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी और 12 निजी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे है। जिससे MBBS की सीटें तो बढ़ेगी, साथ ही मेडिकल कॉलेजों के बढ़ने से मध्यप्रदेश का नाम देश के टॉप-10 राज्यों में सम्मिलित हो जाएगा। इन नए मेडिकल कॉलेजो के खुलने से प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 48 हो जाएगी। साथ ही सीटों की संख्या भी 750 बढ़ा दी जाएगी।

अभी फ़िलहाल मध्य प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज हैं, इसलिए मध्य प्रदेश 10वें स्थान पर हैं, परन्तु नए मेडिकल कॉलेजो के खुलने से मध्य प्रदेश 6वे स्थान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में देश को सबसे ज्यादा डॉक्टर देने की क्षमता रखने की वजह से मध्य प्रदेश को छटवा स्थान मिल सकता है | फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार 72 मेडिकल कॉलेज के साथ तमिलनाडु का नाम सबसे आगे हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक 70 मेडिकल कॉलेज के साथ और उत्तर प्रदेश 68 मेडिकल कॉलेज के साथ तीसरे स्थान पर है।

मध्य प्रदेश में अभी फिलहाल MBBS की 1200 सीटें हैं, परन्तु इसमें 750 सीटें और मिलने से ये संख्या बढ़ कर 1950 तक बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश में अभी 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, साथ ही 12 नए प्राइवेट कॉलेज भी खोले जाने का प्रस्ताव दिया हैं। जिसके बाद इनकी संख्या बढ़ कर 48 हो जाएगी।