0 ठगों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। मैजिक विमेन एप्लीकेशन के जरिए लड़की की आवाज में बात कर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इन ठगों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देकर अधेड़ से 21 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने फर्जी सिम, मोबाइल, लैपटॉप सहित 2 लाख 60 हजार रुपए नगद आरोपियों से बरामद किया है। साइबर रेंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती की, फिर…

दरअसल, ग्राम पाली निवासी अधेड़ ने साइबर रेंज थाना में 21 लाख रुपए के धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। ठगों ने फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती कर अधेड़ को अपना शिकार बनाया था। मैजिक विमेन एप्लीकेशन से लड़की की आवाज में बात कर ठगों ने अधेड़ को अपने झांसे में लिया था। इस दौरान ठगों ने अधेड़ को विश्वास दिलाने और ज्यादा रकम ऐंठने के लिए रायगढ़ में एक नाबालिग से भी मिलवाया। बाद में अश्लील वीडियो अपलोड करने, आत्महत्या, सुसाइट नोट की धमकी देकर ठगों ने अलग अलग किस्तों में अधेड़ से 21 लाख रुपए ठग लिए।

शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

ठगों से परेशान होकर अधेड़ ने आखिर में इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। इधर पुलिस ने मामले में जांच करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों ठग प्रितम महंत, कामेश साव और हेमसागर पटेल रायगढ़ के रहने वाले हैं। फर्जी सिम, मोबाइल, लैपटॉप सहित 2 लाख 60 हजार रुपए नगद इन आरोपियों से बरामद हुआ है। धोखाधड़ी के साथ ही साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।