रायपुर। एक जनवरी 2024 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया जाएगा। इनमें बिलासपुर से छूटने और गुजरने वाली 24 ट्रेनें भी शामिल हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जा रही थीं। रेलवे ने एक महीने पहले इस बदलाव की नई सूची जारी कर दी है।

बिलासपुर से छूटने और गुजरने वाली ट्रेनों के नए नंबर

  • 08210: बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
  • 58210 – 08261: बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 58201 – 08262: रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 58202 – 08263: टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 58213 – 08264: बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
  • 58214 – 08719: बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
  • 68719 – 08721: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
  • 68721 – 08727: बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
  • 68727 – 08731: कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68731 – 08732: बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
  • 68732 – 08733: गेवरारोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68733 – 08734: बिलासपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
  • 68734 – 08735: रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68735 – 08736: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
  • 68736 – 08737: रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68737 – 08738: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
  • 68738 – 08739: शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68739 – 08740: बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल
  • 68740 – 08745: गेवरारोड-रायपुर मेमू स्पेशल
  • 68745 – 08746: रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
  • 68746 – 08747: बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल
  • 68747 – 08748: कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 68748 – 08861: गोंदिया-झारसुगुडा मेमू स्पेशल
  • 68861 – 08862: झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल

इन ट्रेनों के नए नंबर से यात्रीगण अब पुराने स्पेशल ट्रेन नंबर के बजाय इन नंबरों के साथ यात्रा करेंगे।