नई दिल्ली/भुवनेश्वर। DGP Conference: पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन आज शुक्रवार को भुवनेश्वर में शुरू होगा। इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान समर्थक तत्वों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

DGP Conference: कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल समेत अन्य लोग शामिल होंगे। बता दें कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में साइबर अपराध, एआई उपकरणों से उत्पन्न चुनौतियों तथा ड्रोन से पैदा होने वाले खतरों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

DGP Conference: अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी और आईजीपी रैंक के लगभग 250 अधिकारी सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे, जबकि 200 से अधिक अन्य अधिकारी डिजिटल तरीके से हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि नामित अधिकारियों द्वारा आतंकवाद निरोध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद, खालिस्तानी समर्थक समूहों और वामपंथ चरमपंथ (एलडब्ल्यूई) की गतिविधियां जैसे विशिष्ट विषयों पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

DGP Conference: अमित शाह करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

वहीं, गृहमंत्री सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जबकि प्रधानंमत्री बाकी दो दिन वहीं रहेंगे एवं रविवार को समापन भाषण देंगे। यह सम्मेलन उन ठोस उपलब्धियों की पहचान करने तथा उनकी प्रगति की निगरानी करने का अवसर भी प्रदान करता है, जिसे हर वर्ष प्रधानमंत्री के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाता है।

DGP Conference: अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन चिन्हित विषयों पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस और खुफिया अधिकारियों द्वारा विस्तार की जा रही चर्चा की परिणति है। सम्मेलन में हर विषय पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सर्वोत्तम प्रथा को प्रस्तुत करेंगे ताकि राज्य एक-दूसरे से सीख सकें।