रायपुर। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के तत्वावधान में राजधानी रायपुर में युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से शामिल हुए और युवाओं से अनेक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और उनका देश हित और समाज हित में उपयोग करने के लिए समग्र प्रयास की जरुरत है।


पूरे प्रदेश से युवा हुए शामिल
युवा संवाद का यह दो दिवसीय आयोजन गुरुवार और शुक्रवार को सरोना के सिद्धीविनायक मैरिज हॉल में हुआ। इसमें कोरबा, राजनांदगांव और अन्य जगहों के युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। बताया गया कि यह कार्यक्रम आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की अगुवाई में हुआ, जिसके प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर हैं। गौरतलब है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया था। हालांकि भाजप की सरकार के आते ही सरकार ने क्लब की योजना को बंद कर दिया। युवा संवाद में राजीव मितान क्लब के भी कई सदस्य प्रदेश के अनेक जिलों से पहुंचे।

भाजपा सरकार के कार्यकाल की हुई आलोचना
इस मौके पर वर्तमान की भाजपा सरकार के 11 महीने के कार्यकाल की चर्चा करते हुए युवाओं ने कहा कि इन महीनों में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। कांग्रेस के शासनकाल में युवा बेरोजगारों को भत्ता मिला करता था, अब वह भी बंद कर दिया गया है। युवाओं के हित में कोई योजना नहीं चल रही है। ऐसे में युवा क्या करें ?
भूपेश ने युवाओं से किया संवाद
इस मौके पर भूपेश बघेल ने युवाओं से समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। वर्तमान परिस्थितियों में परिवर्तन का शंखनाद करने हेतु युवा साथियों को सक्रिय रूप से आगे आना होगा।

भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी संगठन की पहचान उसके कार्यकर्ताओं से होती है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में पहचान नहीं बनती है। सत्ता के बाहर रहने से आदमी संघर्ष करता है तब उसका व्यक्तित्व निखरता है।
पूर्व सीएम ने कहा कि आप लोग गली-मोहल्लों में काम करेंगे तो पहचान बनेगी। बैठक में आने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। सभी जिलों में अलग-अलग मुद्दों को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, प्रभातफेरी निकाली जाएगी। युवाओं की गतिविधियों को लेकर समूहों का गठन किया जाएगा। अगली बैठक भी जल्द होगी।

इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, गिरीश देवांगन, सन्नी अग्रवाल, प्रमोद दुबे, राजनांदगांव की हेमा देशमुख, कई जनपद अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।