टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले दस दिनों से मची खींचतान अब तक खत्म नहीं हुई है। चुनाव परिणाम घोषित हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। मुंबई से दिल्ली तक लगातार हो रही बैठकों से यह तो तय है कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, लेकिन नाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, कार्यक्रम रद्द
एकनाथ शिंदे की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह गले के संक्रमण (थ्रोट इंफेक्शन) से पीड़ित हैं और उन्होंने 2 दिसंबर को निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इस दौरान वे अपने पैतृक गांव सतारा में आराम कर रहे थे।
अजित पवार पहुंचे दिल्ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार सरकार गठन के मुद्दे पर भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हुए। माना जा रहा है कि यह मुलाकात मंत्रालयों के बंटवारे और अन्य मुद्दों को लेकर हो रही है।
शिवसेना का बयान: महायुति सरकार में कोई मतभेद नहीं
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) सरकार जल्द बनेगी। शिंदे ने स्पष्ट किया है कि शिवसेना की ओर से कोई बाधा या मांग नहीं है। विभागों के बंटवारे पर शिंदे, फडणवीस, और अजित पवार की बैठक से सभी भ्रम दूर हो जाएंगे।
डिप्टी सीएम बनने की खबरें अफवाह हैं: श्रीकांत शिंदे
डिप्टी सीएम बनने की अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे डिप्टी सीएम बनने की खबरें बेबुनियाद हैं। सीएम शिंदे की तबीयत खराब होने के कारण देरी हुई है।
दिल्ली और मुंबई में बैठकें, लेकिन शिंदे ठाणे में रुके
देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, और एकनाथ शिंदे को भाजपा नेतृत्व ने हाल ही में दिल्ली बुलाया था। इनकी जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ तीन घंटे लंबी बैठक हुई। हालांकि, मुंबई लौटने के बाद शिंदे मुख्यमंत्री आवास “वर्षा” नहीं गए और ठाणे में ही रुके।
महाराष्ट्र की राजनीति में सस्पेंस जारी
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल गठन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के बीच चल रहे चर्चाओं और बैठकों के बाद जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।