रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दिव्या अग्रवाल ने हांगकांग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ म्यू थाई एसोसिएशन (IFMA) और फेडरेशन ऑफ एशियन म्यू थाई एसोसिएशन (FAMA) के तत्वावधान में आयोजित की गई। दिव्या ने यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इंडिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व किया।
सेमीफाइनल में दिल छू लेने वाला प्रदर्शन
सेमीफाइनल मुकाबले में दिव्या का सामना हांगकांग की होई ई वॉन्ग से हुआ। खेल के दौरान दिव्या ने दमदार पंच, किक और एल्बो से अपने प्रतिद्वंदी को चुनौती दी। हालांकि, मैच के बीच “प्लेयर सेफ्टी” नियम के तहत रेफरी ने मुकाबला रोकते हुए हांगकांग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया। दिव्या को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन उनके संघर्ष और समर्पण ने देश और छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “फुल कॉन्टैक्ट गेम” में दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे।