रायपुर। आज नई दिल्ली में हुई जीएसटी परिषद की मंत्रियों की बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ने कई अहम सुझाव दिए। बैठक में आज जीएसटी के तहत क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य पर गहन चर्चा हुई। नई दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और वित्त सचिवों ने हिस्सा लिया। इस पर होने वाले फैसले पर 23 दिसंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की पूर्ण बैठक में मुहर लगेगी। यह बैठक राजस्थान में होगी।

बैठक में चौधरी के साथ वित्त सचिव मुकेश बंसल उपस्थित रहे। मंत्री समूह में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल हैं।

यह समूह GST प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देगा। GST परिषद, जो देश में अप्रत्यक्ष कराधान के समन्वय और एकरूपता के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है, इस विषय पर अंतिम निर्णय लेगी।