रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ने हाल ही में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाये गए विशेषर पटेल के खिलाफ डॉक्टर से मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौच के मामले में दर्ज FIR को शासन द्वारा वापस किये जाने की प्रक्रिया का विरोध किया है।

IMA के प्रमुख डॉ राकेश गुप्ता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री समेत तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि विशेष सत्र न्यायाधीश, कबीरधाम सक्षम न्यायालय में दर्ज प्रकरण धारा 294, 323, 506 बी 34 एट्रोसिटी एक्ट 3(1) 10 एवं छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा अधिनियम 2010 धारा 4-5 प्रकरण को वापस लिए जाने की अनुशंसा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है। संबंधित पीड़ित चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत भारती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर को सूचित किया है कि यह उनकी इच्छा के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 659/ 2020 शासन विरुद्ध विशेषर पटेल वगैरा विरुद्ध वापसी का उपक्रम किया जा रहा है। वह इस प्रकरण में शासन और सक्षम न्यायालय से न्याय की आशा रखते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर संगठन ने डॉ. सूर्यकांत भारती के साथ चिकित्सा परिसर में की गई मारपीट, जाति सूचक गाली गलौज और अपमानित किए जाने की कार्रवाई का विरोध किया है और संबंधित न्यायालय से न्याय पाने की आशा व्यक्त की है। IMA ने अनुरोध किया है कि शासन की ओर से शुरू की गई इस कार्यवाही को वापस लेने की कृपा करें।
IMA ने मीडिया को इस घटना की जानकरी देते हुए इसका CCTV फुटेज भी जारी किया है, जिसमें विशेषर पटेल और अन्य के द्वारा अस्पताल के भीतर दो डॉक्टरों से मारपीट किया जा रहा है। वर्तमान में विशेषर पटेल को गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मामले को राजनैतिक घटना बताते हुए उसे वापस लेने की अनुशंसा न्यायलय के समक्ष की गई है। इस मामले में पीड़ित डॉक्टर और IMA ने विरोध जताते हुए संबंधित मामले को वापस नहीं करने और न्यायलय में प्रकरण जारी रखने का अनुरोध किया है।