टीआरपी डेस्क। गुढ़ियारी के महावीर अंग्रेजी स्कूल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल की अकाउंटेंट सविता साहू पर बच्चों की फीस के करीब 6.5 लाख रुपए गबन करने का आरोप है। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

इस तरह हुआ खुलासा?

यह मामला तब सामने आया, जब सविता साहू ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली। इसी दौरान कुछ अभिभावक पुरानी फीस की रसीद लेने स्कूल पहुंचे। जांच में पता चला कि अभिभावकों को पक्की रसीदों के बजाय कच्ची रसीदें दी गई थीं और बच्चों की फीस स्कूल के खाते में जमा ही नहीं की गई थी।

बता दें कि सविता साहू को 12 नवंबर 2022 को महावीर अंग्रेजी स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। वहीं स्कूल प्रबंधन को लंबे समय से ऑडिट में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। जुलाई में सविता की छुट्टी के दौरान फीस रसीदों की जांच शुरू हुई। इस दौरान की गई ऑडिट में पाया गया कि करीब 6.17 लाख रुपए स्कूल के खाते में जमा ही नहीं किए गए।

गुढ़ियारी पुलिस ने सविता साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि सविता ने स्कूल की फीस के पैसे निजी इस्तेमाल के लिए गबन किए। अब गुढ़ियारी पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।