रायपुर। छत्तीसगढ़ ने ऑल इंडिया एकलव्य विद्यालय स्पोर्ट्स मीट 2024 की मेजबानी गंवा दी है। राज्य को अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली खेल स्पर्धा की मेजबानी मिली थी, जो 14 से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित थी। स्पर्धा में कई खेलों का आयोजन होता और देशभर से एकलव्य विद्यालय के छात्र भाग लेते लेकिन अब यह मौका छत्तीसगढ़ के हाथों से निकल गया है।

दरअसल, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने अधिकृत रूप से खेल स्पर्धा रद्द करने का आदेश जारी किया है। राज्य ने केंद्रीय समिति के समक्ष कम समय का हवाला देते हुए इस आयोजन की मेजबानी करने पर अपनी असमर्थता जताई, जिसके आधार पर स्पोर्ट्स मीट कैंसल कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, राज्य के पास आयोजन के लिए काफी समय था लेकिन राज्य ने यह मौका खुद गंवा दिया है।