बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 किलो वजनी आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को सीआरपीएफ की टीम ने निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 168 और 229 बटालियन की संयुक्त टीम मोकुर से पेद्दागेलूर के बीच एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पेद्दागेलूर जाने के रास्ते में मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे छोटे नाला के पास डीमाईनिंग के दौरान सीआरपीएफ 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पगडंडी कच्चे रास्ते पर कमांड स्विच सिस्टम से 5 किलो का आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसे सीआरपीएफ डॉग स्क्वाड व सीआरपीएफ 168 की बीडी टीम द्वारा नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए बरामद कर उसे वहीं सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।