रायपुर। महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को संगम में स्नान और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान कराने के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इस आयोजन के लिए 13,000 से अधिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है, जिसमें 3,000 स्पेशल ट्रेनें भी शामिल होंगी। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है।

विशेष ट्रेनों का विवरण:

  • रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ (08251/08252)
    यह ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी और वापस के लिए तीन बार चलेगी।
  • दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग (08791/08792)
    दुर्ग से वाराणसी और लौटने के लिए यात्रियों को यह ट्रेन उपलब्ध होगी।
  • बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर (08253/08254)
    बिलासपुर से वाराणसी जाने और वापस आने के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी।

मार्ग और फेरे :

ये ट्रेनें बिलासपुर, कटनी, और प्रयागराज के मार्ग से संचालित होंगी।
प्रत्येक ट्रेन तीन फेरे लगाएगी।