बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। नक्सलियों ने भाजपा नेता मंडोराम पर मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी। इससे पहले नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया था।

CG News: जानकारी के अनुसार बीती रात फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव के भाजपा नेता मंडोराम के घर में घुसकर कर वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने भाजपा के लिए काम करने और पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी ली है। मौके से पर्चा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।