रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर आज बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

जानें क्या है मामला?

बलौदाबाजार जिले में 10 जून 2024 को हिंसा और आगजनी की एक बड़ी घटना हुई थी। इस दौरान सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को उकसाया और हिंसा भड़काने में सक्रिय भूमिका निभाई।

बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त 2024 को भिलाई स्थित उनके निवास से देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से विधायक न्यायिक हिरासत में हैं।