अंबिकापुर। जिले में बेरोजगार युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। यहां स्थित बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूले, लेकिन कंपनी फरार हो गई है। पीड़ित युवाओं ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है।

घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी तुलसी चौक के पास संचालित हो रही थी। कंपनी ने युवाओं को ऑपरेटर और अन्य पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करते हुए उनसे 8 हजार रुपये जमा करवाए थे। साथ ही, नौकरी मिलने के बाद 15 से 20 हजार रुपये तक सैलरी देने का आश्वासन दिया था।
कई महीनों के बाद भी जब युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो वे कंपनी के ऑफिस पहुंचे, जहां ताला लटका हुआ था। इसके बाद पीड़ितों ने सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों से इसकी शिकायत की। उन्होंने गांधीनगर पुलिस को मामले में कार्रवाई करने निर्देशित किया हैं।