रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में रविवार शाम 4 बजे रविकांत कौशिक फाउंडेशन की ओर से स्मृति समर्पण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्व. रविकांत कौशिक की स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन की स्वाति कौशिक ने कहा कि, पत्रकारों की मेहनत के लिए उन्हें सम्मान के साथ हौसले की जरूरत होती है। पत्रकार समाज का आईना होते हैं जो कठिन परिस्थियों में भी सच को सामने लाने का काम करते हैं। उनके कार्यों का मूल्यांकन सिर्फ उनके शब्दों से नहीं, बल्कि उनकी प्रतिबद्धता और निष्ठा से होना चाहिए। फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान समारोह, इसी कड़ी में बढ़ाया हुआ एक कदम है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ राजनेता रमेश बैस, छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध, प्रधान संपादक दीपक लखोटिया शामिल हुए और पत्रकारों का सम्मान किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रिंट मीडिया से दैनिक भास्कर के राकेश पांडेय, नवभारत के प्रवीण पाठक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से INH News के मनोज नायक और IBC 24 के संदीप शुक्ला, डिजिटल मीडिया से TRP News के प्रबंध संपादक उचित शर्मा और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र से डॉ. पुरूषोतम चंद्राकर शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन से उपकार चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर और स्वाति कौशिक समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर, बाबूलाल शर्मा, गोकुल सोनी, प्रकाश चंद होता, शिरिष मिश्रा, अनिरूद्ध दुबे, राजेश मिश्रा, गौरव शर्मा समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।