बिलासपुर/रायपुर। Indian Railway: छत्तीसगढ़ से कुंभ मेले जाने वालों के लिए सोमवार को एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस मंगलवार 17 दिसंबर से फिर से नियमित रूप से दौड़ेगी। इस ट्रेन का संचालन करने की घोषणा रेलवे को प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले को ध्यान में रखकर करना पड़ा।

Indian Railway: बता दें कि रेलवे ने पिछले दिनों उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे का हवाला देते हुए दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद कर दिया था। रेलवे के इस फैसले का विभिन्न संगठनों के अलावा यात्रियों ने विरोध करते हुए इस ट्रेन की नियमित सेवा की मांग की थी। चौतरफा दवाब पड़ने पर रेलवे प्रशासन को यह फैसला वापस लेना पड़ा।
Indian Railway: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा कुंभ मेला
अगले महीने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ मेला लगने जा रहा है। ऐसे में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के तीन मुख्य स्टेशन दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ से तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने और आने वाले लोगों की आवाजाही ज्यादा होगी। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।