vidhansabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन धरसींवा ब्लॉक के अंतर्गत आता है और विधानसभा के आसपास के इलाकों में भी बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग हुई है। शीत सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई।

अवैध प्लॉटिंग का मुद्दा विधायक अनुज शर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस पर चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को एक महीने के भीतर विधानसभा के आस-पास अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक राजेश मूणत और अजय चंद्राकर ने भी प्रदेश में अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया। अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ऐलान किया है कि रेरा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों के तहत जो अप्रूव नहीं है, उसे लेकर नियम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।