रायपुर। प्रदेश में बेरोजगारों की हो रही भर्ती में सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस के दावे करे, मगर भर्ती प्रक्रिया में लगा अमला यदा-कदा कुछ ऐसी गड़बड़ियां कर देता है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति करने का मौका मिल जाता है। वर्तमान में दो भर्तियों में गड़बड़ियां सामने आयी हैं, जिनकी शिकायत के बाद फिलहाल कार्यवाही का इंतजार है।

कृषि मंडी की मेरिट सूची को लेकर आपत्ति

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) में सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ के 30 पदों भर्ती के लिए व्‍यापम के माध्‍यम से लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसके बाद साक्षात्कार के लिए 95 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसीके आधार मेरिट सूची जारी की गई है।

रोस्टर का पालन नहीं करने की शिकायत

इस मामले में अभ्‍यर्थी दिनेश बंजारे ने बोर्ड से लिखित में शिकायत की है कि मेरिट सूची में रोस्‍टर का पालन नहीं किया गया है। दिनेश के अनुसार सचिव कनिष्ठ पद की मुख्य चयन सूची में उनका नाम सरल क्रमांक 01 पर है। इसमें उनका वर्ग अनुसूचित जाति लिखा गया है। जबकि मुख्य चयन सूची में सचिव कनिष्ठ पद पर अनारक्षित वर्ग से मेरा चयन किया जाना था। साक्षात्कार के बाद जारी सूची में उनका नाम अनारक्षित वर्ग में था।

इसी तरह चयन सूची में सचिव कनिष्ठ पद पर सरल क्रं. 04 रवि श्रीवास का त्रुटिवश चयन का वर्ग अन्य पिछड़ा उल्लेखित हो गया है, जबकि चयन का वर्ग अनारक्षित वर्ग होना था। सरल क्रं. 06 में हरिश पटेल का त्रुटिवश चयन का वर्ग अनारक्षित उल्लेखित हो गया है, जबकि चयन का वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग होना था। इसी प्रकार मुख्य चयन सूची में सरल क्रं. 08 में मनीष साहू का नियमानुसार चयन नहीं किया जाना चाहिए था, किन्तु उनका चयन अन्य पिछड़ा वर्ग से किया गया है।

शिकायत है कि चयन सूची में सचिव वरिष्ठ पद पर सरल क्रं. 03 में शेख अब्दुल रहमान का त्रुटिवश चयन का वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग उल्लेखित हो गया है, जबकि चयन का वर्ग अनारक्षित वर्ग होना था। इसी प्रकार सरल क्रं. 05 में प्रशांत कुमार का त्रुटिवश चयन अनारक्षित से हो गया है, जबकि चयन का वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग होना था।

अधिक अंक मिले तो सामान्य वर्ग में होंगे अभ्यर्थी

उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के रूप में माना जायेगा, यदि उसने खुली श्रेणी में चयनित अंतिम अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त किये हो। इस शिकायत में मांग की गई है कि सामान्य प्रशासन विभाग के संदर्भित पत्र क्रं. 4 एवं 5 के कंडिका 2 (3) के अनुसार अनारक्षित पदों के अनुपात में मेरिट के आधार पर परीक्षाफल घोषित करने के बाद शेष बचे उम्मीदवारों में से आरक्षित पदों के अनुपात में अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवार जो मेरिट में नहीं आते है, का परीक्षाफल पृथक से दर्शाकर घोषित किया जाए।

आरक्षक भर्ती : 9 की जगह सीधे 20 अंक देने का लगा आरोप

उधर राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है। अभ्यर्थियों ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। यहां हाइट, गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक देने का आरोप लगाया गया है। इधर, मामले की शिकायत डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में की है। यहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

DSP ने की यह शिकायत

डीएसपी (अजाक) तनुप्रिया ठाकुर ने इस मामले में लिखित शिकायत आवेदन पेश किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में उनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। अभ्यर्थी मीना जिसका रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 है, को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित तरीके से तकनीकी टीम पुलिस स्टाफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना परिलक्षित होने की शिकायत पर प्रथम दृष्टया तकनीकी टीम, पुलिस स्टाफ एवं अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

DSP ने शिकायत में बताया है कि इस भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसंबर 2024 को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोला फेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 01 के सरल क्रमांक 17 रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी का नाम मीना, गोला फेंक के इवेंट में 20 अंक और 8.117 मीटर रिकार्ड दर्ज था। इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यर्थी ने 20 अंक प्राप्त नहीं किया था, जिस पर मुझे शंका हुई। इसके बाद गोला फेंक में मैनुयल दर्ज कर रहे रजिस्टर में भी चेक करने पर 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया। उक्त गड़बड़ी पाए जाने पर उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 02 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया। लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर किया जाना पाया गया है।

गड़बड़ी उजागर होने पर DSP ने लालबाग थाने में मामले में FIR दर्ज करा दी है। थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने मीडिया को बताया है कि मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

कृषि विपणन (मंडी) की जारी चयन सूची पर डालिये एक नजर :