Ambedkar Row : संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर चर्चा के दौरान लंबे भाषण के एक छोटे से अंश को लेकर ऐसा हंगामा हुआ कि संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अमित शाह ने हंगामा कर रहे इंडी गठबंधन के नेताओं से कहा कि “अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

इस बयान में आंबेडकर का अपमान देख रहे हमलावर विपक्ष को जवाब देने के लिए अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अमित शाह ने कहा, “जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, उनके सिद्धांतों को दरकिनार किया, सत्ता में रहते हुए बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वे लोग आज बाबा साहेब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं।”
उधर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बाबा साहेब का अपमान किया है, संविधान का अपमान किया है, उनकी आरएसएस की विचारधारा दर्शाती है कि वो स्वयं बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते हैं। समूचा विपक्ष अमित शाह का इस्तीफ़ा मांगता है।”
क्या कहा बाबा साहब के पोते ने..?
इस मुद्दे पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने एक न्यूज चैनल से हुई चर्चा में कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, मगर ‘सोशल मीडिया मीडिया पर चल रहे बयान पर गौर करें तो यह साफ सुनाई देता है कि अमित शाह ने कहा है कि “आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अमित शाह का अगर इससे अलग कोई बयान है तो वे उसे जारी करें, पब्लिक उसे कंपेयर कर लेगी।
प्रकाश आंबेडकर से जब सवाल किया गया कि भाजपा, कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वह शुरू से ही बाबा आंबेडकर का अपमान करती आ रही है। इस पर प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस ने भी आंबेडकर का सम्मान नहीं किया है। अभी कांग्रेस की लीडरशिप कमजोर है। अभी ये परिस्थिति है कि कांग्रेस लीडरशिप बाबा को मानती नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा आंबेडकर के समय आरएसएस, हिन्दू महासभा और साधुओं का जो संगठन था उन्होंने भी बाबा साहब का विरोध किया था। आज BJP का ये कहना कि कांग्रेस बाबा आंबेडकर की विरोधी है। सच तो ये है कि दोनों ही बाबा साहब के विचारों के विरोधी हैं।
बताते चलें कि प्रकाश आंबेडकर वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के प्रमुख हैं और बीते चुनाव में महाराष्ट्र में अधिकांश सीटों पर इस पार्टी के प्रत्याशी खड़े किये गए थे।