रायपुर। सीजीएमएससी द्वारा मोक्षित कार्पाेरेशन से की गई 660 करोड़ की रिएजेंट खरीदी की EOW जांच करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस संबंध में ध्यानाकर्षण के दौरान यह घोषणा की।

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में रिएजेंट खरीदी को लेकर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछली सरकार में जानबूझकर भ्रष्टाचार किया गया। बिना किसी जरूरत और बिना डिमांड के रिएजेंट सप्लाई की गई, जिनमें से 28 करोड़ रुपये की रिएजेंट खराब हो चुकी है और और भी खराब होने की संभावना है।
बता दें कि, द रूरल पोस्ट ने 1 से 15 जुलाई 2024 के अंक में शराब और कोयले से भी बड़ा मेडिकल घोटाला..! शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोेरशन लिमिटेड की ओर से की गई अनियमितताओं को उजागर किया था। साथ ही महालेखाकार के रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया गया था कि पूरे मामले में 660 करोड़ रूपयों का हेरफेर हुआ है।