GST Council Meet 2024: जैसलमेर में आज हुई GST परिषद की 55वीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दर में कटौती को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। परिषद ने इस मामले को फिलहाल टाल दिया है।

तकनीकी पहलुओं पर चर्चा जारी

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की, जिसमें राज्य के वित्त मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में यह तय हुआ कि बीमा प्रीमियम पर GST दर घटाने से पहले और अधिक तकनीकी पहलुओं पर विचार करना आवश्यक है। इसके लिए यह मामला मंत्रियों के समूह (GoM) को सौंपा गया है।

जनवरी में होगा अंतिम फैसला

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि व्यक्तिगत, ग्रुप, और वरिष्ठ नागरिकों की बीमा पॉलिसियों पर GST कटौती को लेकर अभी और चर्चा की जरूरत है। उन्होंने कहा, जीओएम की एक और बैठक में इस पर गहन विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी 2024 में होने वाली बैठक में इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकेगा।

बैठक में लिए गए अन्य फैसले

55वीं GST परिषद बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हालांकि, इंश्योरेंस पॉलिसी पर GST दर में कटौती का फैसला टलना आम नागरिकों के लिए निराशाजनक हो सकता है। अब सभी की नजरें जनवरी में होने वाली जीओएम बैठक पर टिकी हैं, जहां इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है।