रायपुर। बीजेपी की एक साल की सरकार में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, चाकूबाजी, और धान खरीदी में वादाखिलाफी जैसे मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, और उनके नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन की शुरुआत गांधी चौक से दोपहर 2 बजे होगी, और यहां से करीब 10 हजार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घोषणाओं को पूरा करने का वादा करके सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब तक युवाओं और किसानों से जुड़े कोई वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ को हमेशा एक शांतिपूर्ण राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन इस सरकार के तहत बढ़ते अपराध और नशाखोरी जैसी समस्याएं उभरकर सामने आई हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। इसके माध्यम से युवा कांग्रेस गूंगी-बहरी सरकार को जागरूक करने का काम करेगी।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ते अपराध, चाकूबाजी, नशा, धान खरीदी में किसानों के साथ धोखा और बढ़ते बिजली बिल जैसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन होगा। युवा कांग्रेस के लगभग 10 हजार कार्यकर्ता इस दिन मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इसके अगले दिन, 24 दिसंबर को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन बैठक के माध्यम से किया जाएगा।

23 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव “हल्ला बोल” के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सोनू जसमीत शर्मा के नेतृत्व में गांधी भवन रायपुर से प्रचार वाहन रवाना किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रभारी शेष नारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला, कार्यालय प्रभारी अनुप वर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र बारले, रुचिर दुबे, राहुल तिवारी, जिलाध्यक्ष विनोद भक्कू कश्यप, नवाज खान सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।